Sunday, August 18, 2013

1 Night 4 Students were not ready for Next Day Exams.


1 Night 4 Students were not ready for
Next Day Exams.
Next Morning they made a Story and reached
Principal's Office
They said
Yesterday Night we 4 were coming back from a Dinner
and our Car Tyre got Punctured.
So We all 4 Roll Down the car for 8Kms and unable to
Give Exams. Please give us next Date.

Principal gave them next date after a Week
They study
After a Week there were only 4 Students for Exam
They all 4 asked to sit in 4 Different Rooms
See the Question Paper
Only 2 Questions to be solved

Q1  Your Full Name [ 1 Mark]

Q2  Which Tyre of the Car got  punchered [99]
a. Front Right
b. Front Left
c. Back Right
d. Back Left

==============================
एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक मस्ती करते
रहे dy
जब होश आया तो अगली सुबह होने
वाली परीक्षा का भूत
उनके सामने आकर खड़ा हो गया।
परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक योजना बनाई।
मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने कपड़े पहनकर वे
प्रिंसिपल
के सामने जा खड़े हुए और उन्हें
अपनी दुर्दशा की जानकारी दी। उन्होंने प्रिंसिपल
को बताया कि कल रात वे चारों एक दोस्त की शादी में
गए हुए
थे। लौटते में गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया।
किसी तरह
धक्का लगा-लगाकर गाड़ी को यहां तक लाए हैं।
इतनी थकान
है कि बैठना भी संभव नहीं दिखता, पेपर हल
करना तो दूर
की बात है। यदि प्रिंसिपल साहब उन
चारों की परीक्षा आज
के बजाय किसी और दिन ले लें
तो बड़ी मेहरबानी होगी।
प्रिंसिपल साहब बड़ी आसानी से मान गए। उन्होंने
तीन दिन
बाद का समय दिया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल साहब
को धन्यवाद दिया और जाकर परीक्षा की तैयारी में
लग गए।
तीन दिन बाद जब वे परीक्षा देने पहुंचे तो प्रिंसिपल
ने
बताया कि यह विशेष परीक्षा केवल उन चारों के लिए
ही आयोजित की गई है। चारों को अलग-अलग कमरों में
बैठना होगा।
चारों विद्यार्थी अपने-अपने नियत कमरों में जाकर बैठ
गए।
जो प्रश्न पत्र उन्हें दिया गया उसमें केवल
दो ही प्रश्न थे -
प्र. 1 आपका नाम क्या है ? (2अंक)
प्र. 2 गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था? ( 98
अंक )
अ. अगला बायां
ब. अगला दायां
स. पिछला बायां
द. पिछला दाया



No comments:

Post a Comment